गोली लगने से मंगल महतो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
वहीं, इस गोलीकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे धनकुंड थानाध्यक्ष मंटु कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने बदमाशों का पीछा करते हुए सन्हौला थाना इलाके के मंगाचक गांव से दोषी नटकू महतो को दो कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.बताया जा रहा है कि मंगल महतो ने लगभग 20 साल पूर्व हरिनगर ग्राम निवासी राजकिशोर महतो नामक एक युवक की भूमि विवाद में गोली मारकर कत्ल कर दी थी. इस हत्याकांड मामले में मंगल महतो को लगभग 20 साल की सजा हुई थी. वहीं, 20 साल की सजा काटने के बाद मंगल महतो एक साल पूर्व ही जेल से बाहर निकला था. वहीं, पुरानी बातों को भूलकर मंगल फिलहाल में अपना नया मकान बनवा रहा था, लेकिन मंगल द्वारा 20 साल पूर्व राजकिशोर महतो की कत्ल को उसके पुत्र ने नहीं भूला था. इसी पुरानी रंजिश में राजकिशोर के पुत्र नटकू ने मंगल की गोली मारकर कत्ल कर दी.इस मामले को लेकर बांका के एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि नटकू उर्फ कुंदन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि 20 साल पूर्व उसके पिता की कत्ल हुई थी. इसमें मंगल महतो नामजद अभियुक्त था और एक साल पहले जेल से सजा काटकर बाहर आया था. इस पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया है.