घोसवरी के थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार को चौक थानाध्यक्ष बनाया गया है.
मनेर के थानाध्यक्ष राजीव रंजन को बख्तियारपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. गोपालपुर के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन को बाईपास का थानाध्यक्ष बनाया गया है. रूपसपुर के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को पत्रकार नगर का थानाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिली है.उसके अलावा दस नए चेहरे हैं जो सब इंस्पेक्टर थे उन्हें इंस्पेक्टर में प्रमोशन करके थानाध्यक्ष का कमान सौंपा गया है. इनमें बख्तियारपुर में तैनात संजय पासवान को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. कोतवाली थाना में तैनात रानी कुमारी को परसा बाजार थाना का थानाध्यक्ष के रूप में कमान सौंपा गया है. आलमगंज में तैनात लाल मूनी दुबे को बहादुरपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पीएमसीएच में तैनात प्रभारी अमरेंद्र कुमार को सचिवालय थानाध्यक्ष बनाया गया है. बाढ़ थाना में तैनात जयशंकर प्रसाद को फतुहा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जक्कनपुर थाना में तैनात श्रीकांत कुमार को मेहंदीगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है.कंकड़बाग में तैनात सुमन कुमार को रामकृष्ण नगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. ईआरएसएस में तैनात कुंदन कुमार सिंह को कदमकुआं का थानाध्यक्ष बनाया गया है. शास्त्री नगर में तैनात नागमणि को सुल्तानगंज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. कृष्णपुरी थाना में तैनात पिंकी प्रसाद को बुद्धा कॉलोनी का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है.पटना जिले के 18 थानेदार को डीएसपी बनाया जाना था. इनकी प्रमोशन की सूची में नाम आई है. इस वजह से उनको थाना से हटकर पुलिस लाइन भेजा गया है. इनमें बुद्धा कॉलोनी थाना के निहार भूषण, पाटलिपुत्र थाना के एसके शाही, शास्त्री नगर थाना के रामाशंकर सिंह, महिला थाना के किशोरी सहचरी, रामकृष्ण नगर थाना के जहांगीर आलम, सुलतानगंज थाना के शेर सिंह यादव, दीदारगंज थाना के चेतन आनंद झा, माल सलामी थाना के प्रमोद कुमार, चौक थाना क्षेत्र के गौरी शंकर गुप्ता, बाईपास थाना के सनोवर खान, पत्रकार नगर थाना के गजेंद्र प्रसाद, सचिवालय थाना के भागीरथ प्रसाद, बहादुरपुर थाना के योगेश चंद्र, एससी एसटी थाना के थानेदार प्रदीप कुमार, पालीगंज थाना के विजय कुमार गुप्ता, बख्तियारपुर थाना के सुनील कुमार, फतुहा थाना के मुकेश कुमार मुकेश, परसा बाजार थाना के संजीव मौआर सम्मिलित हैं.