बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. पुपरी में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार वारदातों को अंजाम दिया है. पुपरी नागेश्वरनाथ मंदिर के पास में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर भाग गए साथ ही दोनों वारदात में अपराधी युवकों की चैन लूट कर फरार हो गए.जानकारी के अनुसार पुपरी के दिलीप ज्वेलर्स के पिता (लक्ष्मी साह) और सुरेश मिठाई दुकान वाले का लड़का (दीपक) को गोली लगी। इधर पुपरी बजार को स्थानीय लोगों द्वारा बंद किया गया है।