अपराध के खबरें

नालंदा के पूर्व सांसद विजय यादव का देहांत, काफी वक्त से चल रहे थे बीमार, 3 बार रह चुके थे एमपी


संवाद 

पूर्व सांसद विजय यादव का शनिवार को सोहसराय स्थित आवास पर लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया. वे लगभग 90 वर्ष के थें. भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी में रहते नालंदा जिला से तीन बार सांसद और बिहारशरीफ से दो बार विधायक रह चुके थें. भारतीय काम्युनस्टि पार्टी से पहली बार 1980 में नालंदा लोकसभा से निर्वाचित हुए. 

उसके बाद दूसरी बार 1984 में लोकसभा का चुनाव जीतकर नालंदा का प्रतिनिधित्व किया. 


बता दे कि 1991 में एक बार फिर भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी से ही लोकसभा चुनाव में जीत प्राप्ति की. वे पेशे से वकील भी थें. बताया जा रहा है कि विजय यादव के एक मात्र का पुत्र का पूर्व में ही देहांत हो चुका है. इनके दो पोता हैं. विजय यादव के देहांत पर नालंदा में शोक की लहर दौड़ गई है. विभिन्न राजनीतिक दल के राजनेता इनके आवास पर आ कर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहें हैं.बता दे कि नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू के जिलाध्यक्ष मो. अरशद, नालंदा जिला के आरजेडी के प्रधान महासचिव सुनील यादव सहित कई राजनीतिक दिग्गजों ने शोक जताया.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live