टेंपेरेचर में कमी का प्रभाव बीते मंगलवार से ही देखने को मिल रहा है.
राजधानी पटना में 1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ अधिकतम टेंपेरेचर 35.02 डिग्री दर्ज किया गया. आज कुछ और कम होने की आशा है. मंगलवार को राज्य का अधिकतम टेंपेरेचर सीतामढ़ी में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो सबसे कम टेंपेरेचर बांका में 31.02 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार को राज्य का औसत टेंपेरेचर 32 से 35 डिग्री के बीच रहा.मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुकूल राज्य के किसी भी जिले में 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज नहीं की गई है. 22 जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हुई. सबसे अधिक शेखपुरा जिले के बरबीघा में 39.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. समस्तीपुर में तीन जगहों पर 35.4 मिलीमीटर से 25.4 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई है. मधुबनी में 24.8, औरंगाबाद में 24.6, कटिहार में 24, पूर्णिया में 23.02 और भागलपुर में 22.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. पटना के पश्चिमी क्षेत्र बिहटा और विक्रम में 8 से 15 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई है.खगड़िया, नालंदा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नवादा, लखीसराय, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सारण, बक्सर और भोजपुर में भी हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हुई है. इन जिलों में बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात भी देखने को मिला है.