नीरज बबलू ने बोला कि मनोज झा माफी मांगें.
दरअसल महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के क्रम में राज्यसभा में आरजेडी सांसद मनोज झा ने कविता को सुनाते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और अंदर के ठाकुर को मारने की प्रार्थना की थी. मनोज झा की इसी टिप्पणी को लेकर आरजेडी में भी घमासान छिड़ गया है.विधायक चेतन आनंद ने मनोज झा के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. चेतन आनंद बाहुबली आनंद मोहन के बेटे हैं. चेतन आनंद ने बीते मंगलवार (26 सितंबर) को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया कि वह मनोज झा के विचारों का विरोध करते हैं. चेतन आनंद ने यह भी बोला कि किसी एक जाति को टारगेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन है. ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.चेतन आनंद ने बोला कि उन्होंने कविता के माध्यम ठाकुर समाज को पूरे तरीके से विलेन के रूप में पेश किया. मनोज झा के बयान से तेजस्वी यादव के आरजेडी को ए टू जेड की पार्टी बनाने के कदम को झटका लगा है. मनोज झा ब्राह्मण हैं इसीलिए उन्होंने ब्राह्मणों के विरुद्ध किसी कविता का इस्तेमाल नहीं किया.