बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सोमवार (25 सितंबर) को वर्णन देते हुए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर करारा प्रहार किया. सुशील कुमार मोदी ने बोला कि नीतीश कुमार के लिए सभी रास्ते बंद हैं. अब अगर नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें तब भी हम उन्हें अपने साथ नहीं मिलाएंगे. नीतीश कुमार की अब बिहार की राजनीति में कोई भी हैसियत नहीं बची है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बोला कि नीतीश कुमार दो वोट भी अपने साथ करने की हैसियत में भी नहीं बचे हैं. नीतीश कुमार अब एक राजनीतिक बोझ बन चुके हैं और जो बोझ बन चुका है उसको ढोने का कार्य बीजेपी क्यों करेगी?बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर आगे बोला- "एक बार नहीं बल्कि दो बार अमित शाह ने स्पष्ट किया कि बीजेपी के दरवाजे उनके लिए बंद हैं.
हमलोग 2024 का लोकसभा और 2025 में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे.
मैंने साफ कर दिया है कि वह (नीतीश कुमार) अब बीजेपी में सम्मिलित नहीं हो सकते."बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के विरुद्ध जंग छेड़ दी है और विपक्षी दलों को एकजुट किया है. वहीं दूसरी तरफ कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एक बार फिर से एनडीए के साथ जा सकते हैं. सोमवार (25 सितंबर) को उन्होंने इससे जुड़े प्रश्न पर अपना रुख साफ किया. पत्रकारों के प्रश्न पर नीतीश कुमार ने बोला कि यह फालतू बात है. किसको क्या जिक्र करना है छोड़िए. हमने विपक्षी दलों को इकट्ठा किया है. कितनी बड़ी उपलब्धि हो रही है. कौन क्या बोलता है उससे क्या लेना देना है.