राजगीर में लालू यादव जू-सफारी समेत अन्य स्थल जाकर घूमे.
लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव जब से वन एवं पर्यावरण मंत्री बने हैं तब से निरंतर राजगीर पर्यटन क्षेत्र में कुछ न कुछ कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर लालू प्रसाद यादव राजगीर घूमने आए थे. हालांकि जिस जगह लालू यादव घूमने गए, वहां मीडिया की एंट्री नहीं थी. गेस्ट हाउस में ठहरे थे. इस दौरान लालू यादव ने मीडिया से वार्तालाप की.वहीं, लालू यादव के साथ आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव समेत कई पार्टी के कार्यकर्ता दिखे. बता दें कि काफी लंबे अरसे के बाद लालू प्रसाद यादव राजगीर आए तो कार्यकर्ताओं ने यहां उनका जोरदार स्वागत किया. लालू यादव को एक झलक पाने के लिए भी काफी संख्या में कार्यकर्ता आए थे. बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों काफी एक्टिव हो गए हैं. 'इंडिया' गठबंधन में रणनीति बनाने में एक ओर महत्वपूर्व भूमिका निभा रहे हैं तो दूसरी तरह निरंतर मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं और कई जगह घूमने भी आ रहे हैं.