वैसे तो आज के वक्त में आप बैंकिंग सर्विस का कार्य ऑनलाइन भी कर सकते हैं. डिजिटल माध्यम की तरफ लोग धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन भी कार्य हो जाते हैं, लेकिन फिर भी ग्राहकों को बैंकों की छुट्टियों को ध्यान में रखने की आवश्यकता है. कई ऐसे भी कार्य होते हैं जो बिना बैंक गए नहीं हो सकते हैं. एक अक्टूबर को रविवार है तो बैंक बंद रहेगा.
वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है तो इस दिन भी बैंक नहीं खुलेंगे.
इसके अलावा दुर्गा पूजा भी अक्टूबर में ही है. ऐसे में 23 और 24 को दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी. रविवार की साप्ताहिक छुट्टी कुल 5 दिनों की होगी. वहीं 14 और 28 अक्टूबर को क्रमश: दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहेगा. इस तरह अक्टूबर के महीने में बैंक में दस दिन की छुट्टी रहेगी.अक्टूबर में कई तरह के त्योहार हैं. इस कारण से सरकारी बैंक हॉलिडे की लिस्ट लंबी है. ऐसे में अक्टूबर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी कर दी गई है. बता दें कि यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी सेवाएं जारी रहेंगी. बैंक अवकाश का इस पर कोई प्रभाव नहीं होता है. आप आराम से अपना कार्य निपटा सकते हैं. ऐसे में 10 दिनों की छुट्टियों के बीच दौड़भाग और बेवजह परेशानी से बचना चाहते हैं तो तय वक्त में ही कार्य कर लें.