मॉडल अस्पताल को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) द्वारा बनाया गया है.
डीपीएम ब्रजेश कुमार ने बताया कि मॉडल अस्पताल में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी, मॉडल अस्पताल में आईसीयू की सुविधा नहीं होगी, लेकिन आईसीयू के तर्ज पर ही 10 बेड का अत्याधुनिक वार्ड बनाया गया है, जहां आईसीयू की तरह ही मरीजों को उपचार की सुविधा मिलेगी. नए बिल्डिंग में 35 नया बेड लगाया गया है. इसके साथ ही पूरे सदर अस्पताल में कुल 150 बेड उपलब्ध होगा, जिससे मरीजों को और अधिक ज्यादा सुविधा होगी.इस मॉडल अस्पताल में बड़े अस्पताल की तरह मरीज के परिवार वालों को वेटिंग हॉल की सुविधा मिलेगी. पार्किंग की सुविधा मिलेगी. इस हाईटेक मॉडल अस्पताल में इंटीग्रेटेड लैब तैयार किया गया है जहां एक ही जगह पर सभी प्रकार की जांच की सुविधा होगी. वर्तमान वक्त में जहां अन्य-अन्य तरह की जांच अलग-अलग जगहों पर होती है. मॉडल अस्पताल जी प्लस टू व थ्री बिल्डिंग का है. यहां पर इमरजेंसी, ओपीडी से लेकर वार्ड तक तैयार किया गया है. नए बिल्डिंग में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की सेवा अलग कमरे में होगी, जबकि ब्लड जांच से लेकर तमाम प्रकार की जांच इंटीग्रेटेड लैब में होगी.