इस्लामपुर थाना इलाके के जैतीपुर बाजार में गुरुवार (21 सितंबर) की रात्रि एक ईंट-भट्ठा संचालक की पीट-पीटकर कत्ल कर दी गई. मृतक की पहचान पटना जिले के मनेर थाना इलाके के लोदीपुर गांव निवासी रघुनाथ राय के पुत्र अरुण कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. यह पूरा तकरार पैसों के लेनदेन से जुड़ा हुआ है. अरुण कुमार को यहां ठेकेदार से पैसा लेना था.इस पूरे मामले में मृतक अरुण कुमार के साथी जयशंकर प्रसाद ने बताया कि जैतीपुर के मोजाहिदपुर गांव निवासी लेबर सप्लायर बिजेंद्र चौधरी को 15 लाख रुपये दिए गए थे. लेबर लाने के लिए पैसे दिए गए थे लेकिन ठेकेदार ने लेबर नहीं पहुंचाया. इसको लेकर ईंट-भठ्ठा के मालिक अरुण कुमार बार-बार काफी दिनों से कह रहे थे. फोन भी करते थे लेकिन कोई रिप्लाई नहीं दिया जा रहा था.
इसी कड़ी में गुरुवार की शाम वह ठेकेदार के गांव रुपये लेने के लिए आ गए.
साथी ने ही बताया कि ईंट-भट्ठा संचालक ने ठेकेदार को अपनी स्कॉर्पियो में बिठा लिया और साथ ले जाने लगे. ठेकेदार जैतीपुर बाजार के पास ही मिल गया था. पैसे मांगने पर आनाकानी करता रहा. इस बीच ठेकेदार ने अपने लोगों को इसकी सूचना फोन कर दे दी. उसके बाद उसके लोग पहुंचे और गाड़ी से अरुण कुमार को खींच लिया. इसके बाद पीट-पीटकर मार डाला.हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. यह मामला रुपयों के लेनदेन का है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग स्कॉर्पियो में लाश को लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को शव सौंप दिया जाएगा. इस मामले में कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं.