घटना के बाद परिवार वालों में और लोगों में आक्रोश है.
लोगों ने एनएच-322 पर शव को रखकर जाम कर दिया. हंगामा करने लगे. पंकज अपने दोस्त के साथ फैक्ट्री से कार्य कर लौट रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद बाद मौका-ए-वारदात पर पुलिस पहुंची. एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे. पंकज के परिजन शिव कुमार यादव ने बोले कि पोस्ट ऑफिस से पत्र भेजकर जान मारने की धमकी दी गई थी. पांच गोली मारकर कत्ल की गई है.
इस मामले में पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बोला है कि एक बाइक पर सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी देख रही है. फुटेज से बदमाशों की पहचान कर ली गई है. पुलिस का बोलना है कि जिस तरफ बदमाशों वारदात को अंजाम देने के बाद भागे हैं उस दिशा में छापेमारी की जा रही है.