मुजफ्फरपुर:- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले मे गुरुवार (14 सितंबर) को हुए नाव हादसे मे 10 लोगो के लापता होने की खबर सामने आई थी. गुरुवार की देर शाम कुल 13 नामो की बनाई जो लोग लापता थे । इसमे से एक चार साल के बच्चे का शव शुक्रवार (15 सितंबर) की सुबह मिला , वही बाकी लापता लोगो की तलास जारी है, बच्चे की शिनाख्त मो. नौशाद के पुत्र अजमत के रूप मे की गई है, स्थानीय लोगो के द्वारा शवको खोजा गया है. इसकी सूचना पुलिस को भी दे गई है. शव मिलने के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया है. बच्चा भटगामा गांव का ही रहने वाला था. वही जिन लोगो के घरो के बच्चे या कोई और लापता है वे इंतजार मे है , बता दे कि यह घटना बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुरपट्टी घाट के समीप हुई थी बागमती नदी मे नाव डूब गई थी. इसमे ज्यादातर स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राए सवार थे