लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति के तहत चुनावी तैयारी में जुटी हैं. बता दे कि इसी बीच बीजेपी (BJP) महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों, समाजसेवियों की जयंती, पुण्यतिथि मनाने के बहाने संबंधित जातियों को पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है. ऐसे भी बीजेपी बलिदानियों को सम्मान देने के लिए 'मेरी माटी, मेरा देश' प्रोग्राम चला रही. इस बीच वह महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि के माध्यम भी जातियों को साधने में जुटी है. बीजेपी प्रदेश दफ्तर में शुक्रवार को वीर शहीद बाबू गंगू मेहतर की पुण्यतिथि पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया. वीर शहीद बाबू गंगू मेहतर की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई नेताओं ने उनकी पिक्चर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस क्रम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बोला कि शहीद बाबू गंगू मेहतर ने 1857 की लड़ाई में देश की आजादी की जो नींव रखी और आजादी का जो ख्वाब देखा था, बाद में लोगों ने उसे आगे बढ़ाया. बताया जाता है कि बीजेपी बिहार में 150 से अधिक महापुरुष, स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेताओं का जन्मदिन और पुण्यतिथि मनाने की तैयारी कर रही है.
2023 में अभी तक मुख्यालय स्तर पर 60 से अधिक नेताओं का जयंती और पुण्यतिथि मनाई जा चुकी है.
5 सितंबर को रामदेव महतो की पुण्यतिथि मनायी गई थी तो 25 अगस्त को पंडित राजकुमार शुक्ल की जयंती मनाई गई. बीजेपी की रणनीति है कि जिस जाति के महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों, समाजसेवियों की जयंती, पुण्यतिथि मनाने का काम करती है, उस प्रोग्राम को करवाने का दायित्व भी उसी जाति से संबंधित नेताओं को सौंपी जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य उस जाति के लोगों को सीधे पार्टी से जोड़ना माना जाता है. बीजेपी प्रदेश के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता मनोज शर्मा हालांकि इसे राजनीति से नहीं जोड़ते. उन्होंने बोला कि इसे सियासत या चुनाव से जोड़ना सही नहीं मानते.
बीजेपी नेता मनोज शर्मा ने बोला कि बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती पर बीजेपी पहले भी उनका विजयोत्सव प्रोग्राम का आयोजन कर चुकी है. बीजेपी स्वतंत्रता सेनानियों, बलिदानियों, महापुरुषों का सम्मान करना चाहती है. आने वाली पीढ़ी को भी देश के महापुरुषों के विषय में इससे सूचना मिल सकेगी.