जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव से फोन पर बताया कि कटा हुआ हाथ का पंजा बरामद किया गया है.
इसके बारे में खबर सामने आई है कि एक युवक गहमर में गिरा हुआ मिला था.
उसका भदौरा (यूपी) में प्राथमिक उपचार किया गया. इसका बेहतर उपचार गाजीपुर सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है. यह घटना कैसे हुई इसके बारे में खबर नहीं है. फिलहाल हाथ के कटे हुए पंजे को को भदौरा (यूपी) भिजवा दिया गया है.घटना के बारे में यह बोला जा रहा है कि चलती ट्रेन में तुलसी आश्रम और भदौरा स्टेशन के बीच दो गुटों में खूब जमकर हंगामा और हिंसक झड़प हुई थी. यह देख यात्री इधर-उधर दुबक गए. चलती ट्रेन से किसी व्यक्ति को फेंकने के बाद सभी हमलावर भाग निकले. वहीं माना यह भी जा रहा है कि जान बचाने के लिए व्यक्ति ट्रेन से कूद गया होगा. उसके बाद यात्रियों ने हाथ का कटा हुआ पंजा देखा जिसके बाद किसी ने इसके बारे में दानापुर कंट्रोल को जानकारी दी.