28 वर्षीय विदेशी महिला की पहचान उज्बेकिस्तान की रहने वाली मुखब्बत मुरोडोवा के रूप हुई.
बताया जा रहा है कि महिला के पास दो एक ही नाम के दो पासपोर्ट मिले, लेकिन दोनों में अलग-अलग वैधता की सूचना पाई गई. एसएसबी द्वारा पूछताछ के दौरान महिला ने अपने मोबाइल में पासपोर्ट दिखाया, लेकिन इसी दौरान एसएसबी ने उसके मोबाइल में ही एक दूसरे पासपोर्ट को भी देख लिया. दोनों पासपोर्ट पर नाम तो एक ही थे लेकिन पासपोर्ट नंबर एवं वैधता दोनों अलग-अलग पाया गया. महिला ने अपना वीजा दिखाने से भी मना कर दिया.48वीं वाहिनी जयनगर के कमांडेंट ने बताया कि 2 अलग-अलग पासपोर्ट मिलने एवं वीजा नहीं दिखाने को लेकर उक्त विदेशी महिला को अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी थाने की पुलिस को बुधवार की रात्रि को सुपुर्द कर दिया गया. विदेशी महिला के पास से 2 एटीएम कार्ड, एक महंगा फोन, कपड़े और अन्य चीजें बरामद की गई हैं. इस विषय में थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया गिरफ्तार विदेशी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.