बहुजन समाज पार्टी (BSP) सांसद दानिश अली (Danish Ali) के विरुद्ध रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की आपत्तिजनक वर्णन के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में जनता दल यूनाईटेट (JDU) नेता रजीव रंजन का बयान सामने आया है. उनका बोलना है कि, 'यह बीजेपी सांसद का बेहद शर्मनाक और अनुचित व्यवहार है.जब सब कुछ कैमरे के सामने है तो बीजेपी को इसी आधार पर उनकी बर्खास्तगी का निर्णय करना चाहिए, उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा देना चाहिए था. उनकी संसद सदस्यता भी बर्खास्त की जानी चाहिए.'रजीव रंजन ने सांसद रमेश बिधूड़ी मामले में बीजेपी की कार्यशैली पर प्रश्न उठाते बोला कि, ये भारतीय जनता पार्टी है छोटे-छोटे प्रश्नों पर जिस तरह विपक्ष के नेताओं पर हमलावर होती है. दूसरी तरफ उनके नेताओं के इस तरह अनेक आचरण हैं, जिन पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती है. लेकिन ये मामला संसद की गरिमा और एक निर्वाचित प्रतिनिधि को जिस तरह अपमानित किया गया है.
ये भारत इतिहास में काले अध्याय के तरह दर्ज किया जाएगा.
रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन चंद्रयान-3 की कामयाबी पर अपनी बात रख रहे रहे थे. इस क्रम में बीसपी सांसद दानिश अली ने कुछ कह दिया जिससे वो इस कदर गुस्सा गए की. उन्होंने भरी सभा में दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया. जिसके बाद से सियासी बवाल खड़ा हो गया. विपक्ष जहां एक ओर इस बयान को बीजेपी पर हमलावर है, तो रक्षा मंत्री राजनाथ ने उनके बयान खेद व्यक्त किया. उन्होंने बोला कि, मैंने उनकी टिप्पणी सुनी नहीं है. लेकिन फिर भी उनकी टिप्पणी से बीएसपी सांसद दानिश अली की भावना आहत हुई है, तो मैं इस पर खेद प्रकट करता हूं'