इस क्रम में मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ थी कि वे झलक लालू की देख पाएं.
इन सबके बीच एक और नजारा दिखा जिसकी जिक्र हो रही है. इस पूजा-पाठ के क्रम में का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी सैंडल संभाल रही है. यह महिला पुलिसकर्मी मंदिर के अंदर भी दिख रही है. माना जा रहा है कि यह राबड़ी-लालू की सुरक्षाकर्मियों में से हो. यह सैंडल भी राबड़ी देवी की ही हो. वीडियो में दिख रहा है कि महिला पुलिसकर्मी सैंडल को हाथ में लेकर जा रही है जबकि उसने खुद जूते पहने हैं. हालांकि वीडियो से यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि सैंडल किसकी है.बता दें कि लालू प्रसाद यादव जब गोपालगंज गए थे तो उस समय छाता को लेकर विवाद सामने आया था. जब वो गोपालगंज गए थे तो उस समय खूब वर्षा हो रही थी. डीएसपी उनके साथ छाता लेकर चल रहे थे. इसको लेकर बीजेपी ने खूब आक्रमण बोला था. अब एक बार सैंडल को लेकर जिक्र हो रही है.