पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने गुरुवार को बोला कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक प्रारंभ होने से पहले एक ओर पीएम पद के दावेदारों की संख्या बढ़ रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर जाहिर कर दिया कि 'दूल्हा' राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ही होंगे. कांग्रेस (Congress) ने 13 नेताओं के पोस्टर से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लापता कर गठबंधन में एकत्व की पोल भी खोल दी. अब तक राहुल गांधी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), अखिलेश यादव और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उनके अपने-अपने दल प्रधानमंत्री-पद का योग्यतम उम्मीदवार बता चुके हैं.सुशील मोदी ने बोला कि घमंडिया गठबंधन में जब कोई नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की भी बात नहीं कर रहा है, तब वे प्रधानमंत्री बनने का सपना भूल ही जाएं.
अंगूर खट्टे हैं वाले अंदाज में नीतीश कुमार बोल रहे हैं कि वे किसी पद के आकांक्षी नहीं हैं.
एक ओर 22 दलों के गठबंधन में पीएम पद के आधा दर्जन दावेदार एक-दूसरे को किनारे लगाने में लगे हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पद पर वापसी के लिए एनडीए के ऐसे सर्वसम्मत प्रत्याशी हैं, जिन्हें देश के 80 फीसद लोग पसंद करते हैं.बीजेपी नेता ने बोला कि अमेरिका के प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के अनुकूल दस में आठ भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष के कार्य से संतुष्ट है विपक्षी कुनबा मायावती और अकाली दल को अपने साथ जोड़ने में असफल रहा. पश्चिम बंगाल के उपचुनाव में कांग्रेस और माकपा मिल कर टीएमसी से लड़ रहे हैं जबकि ये तीनों मुम्बई में एकजुटता के वादे कर रहे हैं. देश इनके विरोधाभास को गौर से देख रहा है.