देश के इतिहास को ये लोग बदलना चाहते हैं.
ये हम नहीं बदलने देंगे. हम सब मिलकर कार्य करेंगे. मजबूती के साथ रहेंगे. समाज के हर तबके का उत्थान होगा. किसी की उपेक्षा नहीं होगी. बहुत कोशिश चलता है कि हिंदू-मुस्लिम इधर-उधर हो जाए. देश सबका है.बता दें कि दूसरे दिन की औपचारिक बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राकांपा नेता शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता सम्मिलित थे.