वह हमारे देश के सबसे असफल प्रधानमंत्री हैं.
बता दें कि दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जी-20 की बैठक 9 और 10 सितंबर दोनों दिन हो रही है. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम समेत दुनिया भर के कई दिग्गज नेता भाग ले रहे हैं. इसमें तीन विषयों पर सभी नेता वार्तालाप करेंगे. ये विषय है- वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर. वन अर्थ में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर जिक्र की जाएगी.
वहीं, भारत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को प्रारंभ हुए G20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है. जी20 समिट के पहले दिन ही नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा पत्र पर सभी देशों की सहमति हो गई, जो कि एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. सम्मेलन के पहले दिन का पहला सत्र वन अर्थ और दूसरा सत्र वन फैमिली पर आधारित रहा.