ईडी की टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
बता दें कि जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी के आरा स्थित अनाईठ मठिया स्थित फार्म हाउस पर बुधवार की सुबह ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद शाम में ईडी की टीम ने राधाचरण सेठ को लेकर पटना लेकर चली गई. पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा दिया.वहीं, अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में ईडी ने जेडीयू एमएलसी को गिरफ्तार किया था. मिली सूचना के अनुकूल ईडी की कार्रवाई के दौरान जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ के आवास से 5 लाख नकदी बरामद किया गया है. बता दें कि जून महीने में भी इसी वर्ष राधाचरण सेठ के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. उसके बाद राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया कुमार को पूछताछ के लिए पटना के ईडी दफ्तर में बुलाया गया था. लगभग 15 दिन पहले ईडी की टीम ने राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया से घंटों पूछताछ की थी. राधाचरण सेठ पर बालू घाट के ठेकों में करोड़ों की हेराफेरी एवं टैक्स चोरी के इल्जाम हैं.