शिक्षा सेवक का मानदेय बढ़ा है.
11 हजार रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर इसे 22 हजार कर दिया गया है. हर साल 5 फीसद वार्षिक बढोत्तरी होगी. विकास मित्रों के मानदेय में भी इजाफा किया गया है. 13 हजार 700 प्रति महीने से बढ़ाकर 25 हजार किया गया है. सैप (SAP) जवानों के मानदेय में भी इजाफा किया गया है. जूनियर कमीशंड ऑफिसर को 20 हजार 700 की जगह अब 23 हजार 800 रुपये मिलेंगे. वहीं सैप जवानों का मानदेय 17 हजार 250 से बढ़ाकर 19 हजार 800 कर दिया गया है.रसोइयों का मानदेय 13 हजार 110 से 15 हजार 100 किया गया है. पूर्णिया, बेतिया, शिवहर, बोधगया, सीतामढ़ी और जहानाबाद में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की स्वीकृति दी गई है. इन शहरों के ड्रेनेज सिस्टम पर करीब 454 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पटना हाईकोर्ट में अब सिर्फ हिंदी में भी एफिडेविट दायर की जा सकती है.बिहार के आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे सुधा दूध पिएंगे. लकड़ी और गोइठे से आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाना नहीं बनेगा. सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी. बता दे कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को सुधा मिल्क पाउडर के दूध दिए जाएंगे. एक बच्चे को 100 एमएल दूध मिलेगा.