नीतीश कुमार काफी वक्त से केंद्रीय मंत्रियों से दूरी बनाए हुए थे.
G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में सीएम नीतीश कुमार कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ दिखे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ भी नीतीश कुमार की पिक्चर सामने आई है. इसके साथ ही उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की है. वहीं, माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी से सीएम नीतीश की थोड़ी दूरी कम होगी.बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार में सम्मिलित सभी मंत्रियों और देश के सभी मुख्यमंत्रियों को इस रात्रिभोज में बुलाया गया था. हालांकि कांग्रेस शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने रात्रिभोज से दूरी बनाई. लेकिन, सीएम नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन सहित 'इंडिया'गठबंधन के घटक दलों के शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री रात्रिभोज में सम्मिलित हुए. वहीं, सबसे ज्यादा जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात की हो रही है. दोनों नेता लगभग 18 महीने बाद मुलाकात की हैं. इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात मार्च 2022 में लखनऊ में हुई थी जब योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद के शपथ समारोह प्रोग्राम था.