अपराध के खबरें

मुजफ्फरपुर नाव दुर्घटना में पांचवे बच्चे का लाश समस्तीपुर में मिला, SDRF ने किया बरामद


संवाद 

मुजफ्फरपुर नाव दुर्घटना में लापता पांचवे बच्चे का लाश एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार (15 सितंबर) की शाम समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना इलाके से गुजरने वाली बागमती नदी (Bagmati River) में नामापुर से बरामद किया है. एसडीआरएफ की टीम अपने साथ लेकर मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद चली गई. शव मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में हुए नाव दुर्घटना में लापता बच्चे की थी. उसकी पहचान 12 वर्षीय मो. वसीम के रूप में की गई है. इसकी पुष्टि चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने की है.बीते गुरुवार (14 सितंबर) को ही मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद ओपी इलाके के भटगामा में बागमती नदी में नाव दुर्घटना हुआ था. बच्चे समेत 12 लोग लापता हो गए थे. 12 में से 4 शव बरामद किए जा चुके थे. पांचवां शव शुक्रवार की शाम को मिल गया. मुजफ्फरपुर जिले से समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना के सटे होने के वजह से लापता लोगों के बागमती नदी में शव आने की आशंका पर एसडीआरएफ की टीम ढूंढते हुए पहुंची थीं.


घटना के बाद से चकमेहसी थाने पुलिस भी बागमती नदी के कलौंजर, नामापुर में निगरानी कर रही थी.

 नाव दुर्घटना में लापता की खोजबीन ने दौरान चकमेहसी थाना के कलौंजर पुल से 100 मीटर आगे भी एक अज्ञात सड़ा-गला शव बागमती नदी में देखा गया था, जिसकी जिक्र जोरों से है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. बता दें कि पांचवा शव घटनास्थल से लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर मिला है.बागमती नदी में दरभंगा व समस्तीपुर जिले की सीमा में लगभग 40 किमी तक खोजबीन की गई है. धीरे-धीरे लापता लोगों के परिवार वालों का धैर्य जवाब दे रहा है. एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट जय प्रकाश के साथ-साथ एडीएम आपदा अजय कुमार व डीएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर और गायघाट व बेनीवाद के पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर निरंतर कैंप कर रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live