संवाद
बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस जिसने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. करियर में हर बड़े स्टार के साथ स्क्रीन भी शेयर की. लेकिन प्यार के सामने अपना बना बनाया करियर दांव पर लगा दिया था. साल 1976 में एक झटके में ये एक्ट्रेस रातोंरात स्टार बन गई थीं।
बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने पीक पर करियर को अलविदा कह दिया था. इन्हीं में से एक हैं 80 के दशक की टैलेंटेड एक्ट्रेस रीना रॉय. बहुत कम लोग जानते हैं कि रीना रॉय का पहले नाम सायरा अली था. लेकिन पहचान उन्हें रीना के नाम से ही मिली. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने 108 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
रीना रॉय ने 15 साल की उम्र में फिल्म 'जरूरत' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद साल 1973 में उन्हें फिल्म 'जैसे को तैसा' से लोगों ने पहचानना शुरू किया था. करियर में खासतौर पर उन्हें 'जानी दुश्मन' और 'नागिन' जैसी फिल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है. एक समय में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही थीं।
रीना रॉय 70 और 80 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल रहीं. बतौर लीड उन्होंने साल 1972 में फिल्म जरूरत से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी. 70 के दशक से लेकर वह साल 2000 तक उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता और एक समय में आकर फिल्मी दुनिया से दूर हो गई. अपने 30 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने 108 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
रीना जब बहुत छोटी थी तब उनके माता-पिता का तलाक हुआ और दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. इसके बाद तीनों बच्चों को उनकी मां ने ही बेहतरीन परवरिश दी. उन्होंने बच्चों को अपना सरनेम दिया. इसी वजह से सायरा अली, रीना रॉय बन गईं. हालांकि, उनका नाम पहले रूपा रखा गया था, लेकिन बाद में उनकी पहली फिल्म 'जरूरत' के प्रोड्यूसर ने उनका नाम बदलकर रीना कर दिया था।
रीना अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने करियर के पीक पर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान संग शादी करने के लिए अपना करियर ही दांव पर लगा दिया था. साल 1976 में आई फिल्म 'नागिन' से उनका करियर चमक उठा था. ये फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी।