इन्हें हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
इसमे से संतोष कुमार दास और भूखला सहनी ने सुबह लगभग 10 बजे दम तोड़ दिया. लालटून सहनी का उपचार डीएमसीएच में और अर्जुन दास का उपचार समस्तीपुर में चल रहा है.उधर, पिता लालटून सहनी को डीएमसीएच लेकर पहुंची पार्वती देवी ने बोला कि थोड़ी सी शराब इन लोगों ने पी थी. ऐसे ये लोग रोज ही शराब पीते हैं. जो दो-चार लोगों ने शराब पी उसमें से मेरे गांव के 2 लोगों की मृत्यु हो गई. मरने वालों में एक मेरे चाचा लगते हैं तो दूसरा गांव का ही भाई लगता है. बताया कि 5 लोगों ने एक साथ शराब पी थी.घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गंभीर रूप से बीमार हुए लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं घटना को लेकर हायाघाट थाना प्रभारी संजय सिंह ने मोबाइल पर बोला कि शराब पीने से मृत्यु मामले में अनुसंधान चल रहा है. जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा कि मृत्यु के पीछे की वजह क्या है.