दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं, जो हिसुआ के गोंदर बीघा गांव के रहने वाले हैं.
मृतकों में एक शंकर कुमार का शव मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने ही ढूंढ निकाला. जिस स्थान पर उसके डूबने की तस्वीर और वीडियो सामने आई थी, उससे 500 मीटर दूर नदी से शव को बरामद किया गया है. दूसरे डूबे युवक बमबम कुमार का शव एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद खोज निकाला. दूसरी घटना गोविंदपुर से सामने आई, जहां शिखरपुर गांव में आहर में डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गई. मृतक युवक की पहचान शिखरपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र कौशल कुमार के रुप में की गई है. परिवार वालों ने बताया कि कौशल कुमार पशु चराने खेत की तरफ गया था. उसी क्रम में आहर में अचानक पैर फिसलने के कारण डूबने से मृत्यु हो गई. थोड़ी देर बाद ग्रामीण शव को आहर में तैरते देखकर परिवार को जानकारी दी जिसके बाद कौशल के शव को आहर से बाहर निकाला गया.तीसरी घटना वारिसलीगंज से सामने आई है, जहां कोचगांव गांव में पोखर में डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान कोचगांव निवासी राजनीति सिंह के 38 वर्षीय पुत्र रामजतन सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गांव स्थित बधार में शौच क्रिया के बाद पोखर में हाथ पैर धोने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह पोखर में डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई. नवादा की पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.