दरअसल, बिहार के मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा गांगा घाट के किनारे बने गड्डे में शुक्रवार की शाम चारों बच्चे नहाने गए थे.
काफी वक्त बाद जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिवार वालों को इसकी चिंता सताने लगी. बच्चों की खोजबीन की गई. स्थानीय लोगों ने जब बच्चों के कपड़े तालाब के किनारे देखा तो उसने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से तीन बच्चों को बाहर निकाला. तीनों को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं कुछ घंटे बाद चौथे बच्चे का भी शव बाहर निकाला गया.इस पूरे मामले में कोतवाली थाने के एसआई पल्लव कुमार ने बोला कि लाल दरवाजा गंगा घाट के समीप एक पानी भरे गढ्ढे में स्नान के क्रम में 4 बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई. सभी शव को सदर अस्पताल लाया गया है जहां शव को पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंपा गया.