पुतला का निर्माण करीब पूरा कर लिया गया है.
कलाकार पुतला को अंतिम टच देने में लगे हैं.दशहरा समिति के अध्यक्ष विनोद तनेजा ने बताया कि बीते 67 वर्षों से समिति द्वारा यहां रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है. इस बार 68वां दहन का प्रोग्राम होगा. प्रोग्राम की पूरी तैयारी कर ली गई है. नवमी के दिन पुतला को हाउसिंग बोर्ड मैदान में ले जाकर वहीं पर पटाखा लगाया जाएगा. पहली बार चार झांकी का आयोजन होगा. इसके लिए बाहर से कलाकार को बुलाया गया है. कृष्ण दरबार के साथ ही शिवजी और रावण भी उतारा जाएगा, गणेश भी दिखाई देंगे. राम-लक्ष्मण पूजा समिति सदस्य के ही बच्चे होंगे.कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष साहिल चोपड़ा ने बताया कि दशमी के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर से राम-लक्षण के साथ जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस हाउसिंग बोर्ड मैदान पहुंचकर रावण दहन में सम्मिलित होगा. लौटने के दौरान मैदान मंदिर तक प्रसाद का वितरण होगा.
जानकारी दी गई कि प्रोग्राम स्थल पर जिला पुलिस की सुरक्षा तो रहेगी ही समिति के सदस्य के साथ पहली बार सुरक्षा में 6 बाउंसर को लगाया जाएगा ताकि भगदड़ की स्थिति से निपटा जा सके. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के अलावा सचिव मुकेश कटारिया, कोषाध्यक्ष सुमित झा ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में रावण दहन का आनंद लेने की प्रार्थना की है.