बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए रावण दहन किया गया.
वहीं, इस प्रोग्राम को लेकर अगले 2 घंटे तक गांधी मैदान की तरफ जाने वाले हर रास्ते को ब्लॉक किया गया है. इस रूट से सिर्फ वीआईपी गाड़ियों और पासधारी गाड़ियों को जांच कर जाने की अनुमति दी जाएगी. अभी सिर्फ गांधी मैदान से लोग वापस आएंगे. इस क्रम में जिलाधिकारी और एसएसपी निरंतर व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.बता दें कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी के अवसर पर श्री रामलीला महोत्सव एवं रावणवध समारोह-2023 का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया. श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस रावण दहन प्रोग्राम में सबसे पहले आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया. मुख्यमंत्री ने गुब्बारा उड़ाकर राज्य में शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने का संदेश दिया. इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने श्रीराम, एवं श्री लक्ष्मण के स्वरूप को तिलक लगाकर उनकी आरती की. इसके बाद बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकरण, मेघनाद एवं रावण का पुतला दहन किया गया.वहीं, गांधी मैदान में जिले से हजारों हजारों की संख्या में महिला-पुरुष रावण दहन प्रोग्राम को देखने आए थे. इसे देखने के लिए काफी ज्यादा भीड़ जुटी हुई थी. बता दें कि पिछले वर्ष रावण जलने से पहले ही गिर गया था.