बता दें कि आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने 21 सितंबर को सदन में 'ठाकुर' वाली कविता पढ़ी थी.
उसके बाद आरजेडी के विधायक चेतन आनंद ने मोर्चा खोल दिया. हालांकि मनोज झा के सपोर्ट में खुद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव हैं. लालू का बोलना है कि मनोज झा ने कुछ गलत नहीं बोला है.
वहीं दूसरी तरफ आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शुक्रवार (29 सिंतबर) को महिला आरक्षण पर दिए गए अपने बयान के बाद वो विवादों में घिर गए हैं. मुजफ्फरपुर में आयोजित एक प्रोग्राम में उन्होंने बोल दिया कि महिलाओं के आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली औरत नौकरी में चली आएंगी तो आपकी महिलाओं का अधिकार नहीं मिलेगा. उसके बाद बिहार में हंगामा मच गया. गिरिराज सिंह ने आरजेडी नेता के इस बयान की घोर बुराई की.बता दें कि पिछले दिनों आरजेडी नेता मनोज झा की 'ठाकुर' वाली कविता पढ़े जाने के बाद से बिहार में राजनीति प्रारंभ हो गई है. सामने लोकसभा 2024 चुनाव है और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव है. आरजेडी इन दोनों चुनाव पर फोकस करना चाहती है.