आपने अपने वक्त में जातीय गणना क्यों नहीं करवाई?
प्रभाकर मिश्रा ने लालू को बोला कि आपने तो 15 वर्ष बिहार में शासन किया. केंद्र में मनमोहन सिंह की 10 वर्ष की सरकार थी उसमें आप मंत्री थे. उस समय आपको जातीय गणना की याद क्यों नहीं आई? आप इतना लेट क्यों कर दिए? जातीय गणना की शुरुआत एनडीए के शासनकाल में हुई है. अब आपका जनाधार खिसक रहा है तो जातीय गणना की बात आप कर रहे हैं.लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार की शाम लिखा- "जातिगत जनगणना के खिलाफ जो भी लोग हैं वो इंसानियत, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बराबरी तथा समानुपातिक प्रतिनिधित्व के विरुद्ध है. ऐसे लोगों में रत्ती भर भी न्यायिक चरित्र नहीं होता है. किसी भी तरह की असमानता एवं गैरबराबरी के ऐसे समर्थक अन्यायी प्रवृत्ति के होते हैं जो जन्म से लेकर मृत्यु तक केवल और केवल जन्मजात जातीय श्रेष्ठता के आधार एवं दंभ पर दूसरों का अधिकार खाकर अपनी कथित श्रेष्ठता को बरकरार रखना चाहते हैं. कैंसर का उपचार सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा."