उसके पिता छेदीलाल साह ने बताया कि बेड पर उनका बड़ा बेटा भी सोया था.
पुत्र के कपड़े भी खून से भीग गए थे. उसकी नींद खुली तो उसने बहन को मृत पाया. उसके चिल्लाने पर परिवार वाले उठे और बाद में पुलिस को जानकारी दी.सूचना के अनुकूल ज्योति के पिता फेरी लगाकर बर्तन बेचते हैं. बच्चों को पढ़ाने के लिए कैलाशपुरी में किराए के मकान में पांच सालों से रह रहे हैं. बताया गया कि रात में टीवी पर सीरियल देखने के बाद सभी सदस्य सोने चले गए थे. घटना की सूचना उन्हें बेटे से मिली. गोली चलने की आवाज वे नहीं सुन सके.इधर, घटना की जानकारी पर सदर डीएसपी राम कृष्णा मौके पर पहुंचे और तहकीकात की. उन्होंने मीडिया को बताया कि घटना के वजहों का पता लगाया जा रहा है. एक से दो दिन के अंदर मामला साफ हो जाएगा. प्रेम प्रसंग में कत्ल की बात से फिलहाल मना किया है. बोला कि तहकीकात के बाद ही कुछ बोला जा सकता है. गौरतलब है कि मृतका के पिता मूल रूप से गाढ़ा थाना इलाके के मानिक चौक गांव के रहने वाले हैं.