सभी हिंदुओं को एकजुट होना होगा क्योंकि हमारे धर्म का इस्लामीकरण हो रहा है.
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता आशीत नाथ तिवारी ने गिरिराज सिंह पर आक्रमण बोलते हुए कहा कि गिरिराज सिंह 10 सालों से केंद्र में मंत्री बने हुए हैं, लेकिन वह 10 सालों में एक भी कार्य बता दें जो बिहार के लिए उन्होंने किया हो, जो व्यक्ति 10 सालों में बिहार के लिए एक कार्य नहीं कर सकता है वह हिंदू-मुस्लिम नहीं करेगा तो और क्या करेगा? भाषा का कोई धर्म से मतलब नहीं है. भोजपुरी भाषा बोली जाती है. हिंदू भी भोजपुरी बोलते हैं और मुस्लिम भोजपुरी बोलते हैं. मैथिली भाषा बोली जाती है. हिंदू भी मैथिली बोलते हैं और मुस्लिम ही मैथिली बोलते हैं. भाषा भौगोलिक स्थितियों से तय होती है. भाषा का धर्म से संबंध नहीं होता है, लेकिन यह पढ़ा लिखा व्यक्ति ही जानेगा, हिंदू-मुस्लिम करने वाला व्यक्ति कैसे यह बात जानेगा.वहीं, इस पर लालू के करीबी और आरजेडी नेता भोला यादव ने बोला कि यह इस्लामीकरण का प्रश्न नहीं है. हम सिलेबस से अपने बच्चों को धर्म के बारे में जानकारी देते हैं. संस्कृत बोर्ड मध्यमा का परीक्षा लेता है उसमें संस्कृत पढ़ने वाले में ज्यादातर हिंदू के बच्चे होते हैं और हिंदू के बच्चों को दूसरे धर्म के बारे में जानना जरूरी होता है इसलिए संस्कृत बोर्ड इस्लाम धर्म के बारे में ,ईसाई धर्म के बारे में, बौद्ध धर्म के बारे में सिलेबस में रखते हैं और उसी के अनुसार सवाल भी पूछे जाते हैं. इसमें प्रश्न पूछे गए है रमजान कैसे मनाया जाता है?नमाज की क्या प्रक्रिया है, इफ्तार में क्या किया जाता है? यह कोई गलत बात नहीं है. बच्चों को सभी धर्म के बारे में जानना जरूरी है. आगे आरजेडी नेता ने बोला हर वर्ष अपेक्षा इस वर्ष संस्कृत शिक्षा बोर्ड में मुस्लिम समुदाय से 1000 बच्चे मौजूद हुए थे, जिसमें 800 इस्लाम धर्म को मानने वाले बच्चे पास हुए हैं. तो यह बड़ी बात है कि आज इस्लाम धर्म के बच्चे भी संस्कृत पढ़ रहे हैं. उन्होंने बोला कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को इससे सीख लेनी चाहिए कि इस्लाम धर्म के लोग संस्कृत के बारे में सूचना ले रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोगों को ओछी मानसिकता नहीं रखनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान को नहीं मानती है वह मनुस्मृति को मानती है इसमें सिर्फ हिंदुत्व के बारे में बताया जाता है.वहीं, गिरिराज सिंह पर आक्रमण बोलते हुए जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बोला कि यह तो गंगा-जमुना तहजीब है, हिंदी पढ़ने वाले लोग उर्दू पढ़ते हैं और उर्दू पढ़ने वाले लोग हिंदी भी पढ़ते हैं. गिरिराज सिंह संस्कृत में दिए गए प्रश्न पर सवाल उठा रहे हैं तो पहले उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहिए कि योगी आदित्यनाथ बाबा है और नाथ संप्रदाय में मोहम्मद बोध पढ़ा जाता है, जिसमें ओम है तो मोहम्मद है शीश है, तो मजीद है, सतनाम आदेश, ओम गुरुजी इस प्रकार की भाषा पढ़ी जाती है.