उसी वक्त कुछ लड़के जो छठ का घाट छेकने के लिए गए थे वे लड़की के चिल्लाने पर दौड़कर आए.
गांव से भी स्थानीय लोग आए. लोगों के आने के बाद तीनों लड़के फरार हो गए. इस बीच लोगों ने तीनों लड़कों को पहचान लिया है. दो लड़के भीमनगर ओपी के वार्ड 01 और एक वार्ड 09 का रहने वाला है.बताया गया कि पीड़िता मुंह से ना ही बोल सकती है और ना कान से सुनती है. दरिंदों ने उसे जबरन अपने हवस का शिकार बना लिया. स्थानीय लोगों ने बच्ची को बदहवास हालत में घर लाया. उसकी हालत खराब थी. पीड़ित परिवार वालों ने आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.इधर, आवेदन मिलते ही भीमनगर ओपी की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 दोषियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. भीमनगर ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पीड़िता के परिवार वाले द्वारा मिली है. नामजद 3 दोषियों में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य दो दोषियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.