महिला अपने पति के साथ 6 वर्ष से लहेरी थाने क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान पर रह रही थी.
घायल महिला का बोलना है कि उसका पति होटल भेज कर देह व्यापार का धंधा करवाता था. इस धंधे से उसका पति प्रतिदिन 5 हजार की कमाई करता था. महिला इस धंधे से बाहर निकलना चाहती थी लेकिन पति जबरदस्ती करता था जिसके वजह से वह चली जाती थी. महिला ने इल्जाम यह भी बोला कि रविवार को पति ने होटल जाने के लिए बोला था लेकिन वह नहीं जाना चाहती थी. इसी दौरान विवाद होने पर पति नाराज हो गया और गर्म पानी फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह जल गई. पत्नी ने बताया कि छह महीने से उसका पति होटल भेज रहा था. कई बार होटल नहीं जाने पर मारपीट करता था.महिला की शिकायत के बाद लहेरी थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. लहेरी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामले की सूचना है. फिलहाल घायल महिला के पति को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि थाना प्रभारी का बोलना है कि घायल महिला बिना बताए पिछले 5 दिनों से घर पर नहीं थी. इससे पति नाराज था. आज पत्नी घर आई थी. इसी दौरान पति ने गुस्सा में यह कदम उठाया है. मामला जो भी हो जांच-पड़ताल की जा रही है.