आईजी ने बोला कि पटना की पुलिस और आरा की पुलिस मिलकर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
अन्य दिनों की तरह सोन नदी के पथलौटिया बालू घाट पर बंदूक के बल पर बालू माफिया मनोहर राय गुट के बदमाश अवैध तरीके से खनन कर रहे थे. बालू माफिया अनिस यादव गुट के विकास उर्फ मुतन एवं मोनू कुमार कई बदमाशों के साथ पथलौटिया बालू घाट पहुंचे और गोलीबारी प्रारंभ कर दी. दोनों ओर से लगभग 200 राउंड गोलीबारी हुई. मनोहर गुट कमजोर पड़ा और जान बचाकर भागे. इसके बाद अनिस गिरोह के कई बदमाशों ने अवैध बालू खनन में लगी 6 पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया.मालूम हो कि अनिस यादव को पटना की पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अनिस गिरोह का संचालन फिलहाल विकास उर्फ मुतन एवं मोनू कुमार के हाथों में है. आसपास के लोगों ने गोलीबारी एवं आगजनी की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस पूरे मामले में रोहतास डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है, लेकिन इसमें कोई हताहत की जानकारी नहीं है. 6 पोकलेन और जेसीबी जलाई गई है. पूरे मामले की घटना की जांच-पड़ताल चल रही है. यह घटना पटना, छपरा और भोजपुर की सीमा में हुई है.