अपराध के खबरें

बक्सर में बिजली विभाग के गोदाम में लगी आग, करोड़ों के हानि का अनुमान, मचा तहलका


संवाद 

नगर थाना इस क्षेत्र स्थित दक्षिण बिहार पावर हाउस के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट में शनिवार (30 सितंबर) की रात लगभग 12 बजे के करीब भयंकर आग लग गई. अगलगी की घटना में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के सामान जलकर राख हो गए. आग पर काबू पाने के लिए बक्सर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची. तीन-चार गाड़ियों से पहुंची टीम रात करीब 1 बजे के बाद तक आग पर काबू पाने में जुटी रही. घटना में करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है. आग की उठती तेज लपटों की लाइव पिक्चर कैमरे में कैद हुई है.इस पूरे मामले को लेकर मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार ने बताया कि आग लगने का वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इस घटना की सूचना हमें यहां के गार्ड के द्वारा दी गई. इसके बाद हम लोग यहां आए हैं. आग पर काबू पाया जा रहा है. 

नुकसान का आकलन आग बुझाने के बाद बताया जा सकता है.

हालांकि ताज्जुब तो यह है कि बिजली विभाग के इतने बड़े परिसर में कहीं भी फायर कंट्रोल पैनल नहीं लगे हैं‌. 2 घंटे की मशक्कत के बाद जलते ट्रांसफार्मर एवं गोदाम से उठती आग की लपटों पर काबू पाया जा सका. अगर थोड़ा और विलंब हो जाता तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था.हालांकि इस अगलगी की घटना में करोड़ों के हानि होने का अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि गोदाम में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के सामान रखे गए थे. एक चीज और देखने को मिली कि इस गोदाम में खाना बनाने का सामान भी था. खाना बनाने के लिए हीटर रखा गया था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं खाना बनाने के क्रम में ही लापरवाही से यह वारदात तो नहीं हुई है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live