इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इथेनॉल प्लांट परिसर में पौधरोपण भी किया.
इस मौके पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ. जीतेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार, पूर्व विधायक राजीव रंजन, पूर्व विधायक हीरा बिंद, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, पटेल एग्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. दिलीप पटेल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा के हिलसा के मई स्थित सरदार पटेल कॉलेज परिसर में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया.सीएम नीतीश कुमार ने सरदार पटेल कॉलेज के विज्ञान भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास और कार्यारंभ किया. मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल कॉलेज के प्रशासनिक भवन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल कॉलेज के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का निरीक्षण भी किया. प्रोग्राम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनसे मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया.