शेरघाटी डीएसपी ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता फोटू खान उर्फ अरमान खान है जो पिछले कई महीनों से कत्ल की साजिश रच रहा था जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
गिरफ्तार दोषियों से पूछताछ में यह पर्दाफाश हुआ कि घटना के 7 दिन पहले से ही मृतक अनवर अली खान के हर मूवमेंट की रेकी की जा रही थी. वहीं घटना से पहले अपराधियों ने गुरुआ थाना क्षेत्र के मंडा पहाड़ पर मछली और शराब की पार्टी की थी. पुलिस ने लाइनर का कार्य करने वाले दारा खान और गुरुआ थाना क्षेत्र के कोयरी बीघा गांव के रहने वाले गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है. दारा खान का आपराधिक इतिहास रहा है. आमस थाने में उसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. हालांकि गिरफ्तार दोषियों ने कत्ल के कारणों का कोई पर्दाफाश नहीं किया है.
मृतक रालोजपा नेता अनवर अली खान जमीन का कार्य भी करता था. किसी जमीन विवाद को लेकर कत्ल की आशंका जताई जा रही है. कत्ल के मुख्य साजिशकर्ता फोटू खान फरार है जो पकड़ने के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है.