इस पर उन्होंने सबसे पहले बोला कि पिस्तौलवा तो अभियो रखे हैं निकालें क्या?
फिर सफाई देने लगे और जाते-जाते उन्होंने पत्रकारों को गालियां दे दी.गाली देने के बाद पत्रकार भी विधायक पर गुस्सा गए. उनसे पूछा कि जेडीयू में गाली देने की ट्रेनिंग दी जाती है क्या? इस पर गोपाल मंडल ने बोला ज्यादा बदमाशी करोगे तो बता देंगे हम.
बता दें कि गोपाल मंडल की ये हरकत कोई नई नहीं है. वो इस तरह की हरकत पहले भी कर चुके हैं. उनकी ऐसी ही छवि है. हमेशा वे अपनी हरकतों से सुर्खियों में बने रहते हैं. तेजस राजधानी एक्सप्रेस में गोपाल मंडल बनियान में घूमने लगे थे. ट्रेन के अंदर घूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस पर वो काफी जिक्र में रहे थे. महिलाओं के साथ या स्टेज पर उनका अजीब तरह का डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हो चुका है. इतने विवादों के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या पार्टी की तरफ से अब तक कोई संज्ञान उन पर नहीं लिया गया है.