ऐसे में आदेश जारी किए गए हैं ताकि पर्व को सही से संपन्न कराया जा सके.
किसी प्रकार का अफवाह न फैलाएं और न ही उन पर ध्यान दें.
मेले में साथ लाए बच्चों को अकेला न छोड़ें न ही उन्हें इधर-उधर जाने दें.
मूर्ति विसर्जन के क्रम में तैराकी न जानने वाले पानी के अंदर न जाएं.
मेले में किसी भी तरह के पटाखे/ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं. यहां वहां धूम्रपान न करें.
मेले में किसी भी तरह की अराजकता न फैलाएं.
पूजा पंडालों और मेले में चलते-फिरते रहें. अनावश्यक रूप से एक स्थल पर भीड़ न लगाएं.
यदि आप छोटे बच्चों, महिलाओं, बीमारों या बुर्जुगों को मेले में जा रहे हैं तो उनके जेब में घर का पता और फोन नंबर जरुर रख दें.
यदि आप परिवार या समूह के साथ हैं तो किसी अपात स्थिति में मेला क्षेत्र के बाहर मिलने का एक जगह सुनिश्चित कर लें. एक दूसरे का फोन नंबर साथ रखें.
भगदड़ के वक्त संयम पूर्ण व्यवहार करें और घबराएं नहीं.
किसी भी आपात स्थित में तत्काल नियंत्रण कक्ष में संपर्क करें.
अपने बहुमूल्य सामान की हिफाजत स्वयं करें.
बिजली के तारों और उपकरणों से दूर रहें.
प्रशासन की तरफ से जाने वाली घोषणआों को ध्यान से सुनें और उनके अनुकूल व्यवहार करें.