इसके बारे में उन्होंने अपने बेटे गजेंद्र से पूछा भी था.
बेटे ने बोला था कि पत्नी का किसी एसएसबी के जवान धीरज कुमार से अफेयर है. वह सीतामढ़ी का रहने वाला है. इसके चलते वह काफी डिप्रेशन में रह रहा है.बताया जाता है कि अफेयर को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी हो चुका था. गजेंद्र के पिता रामाश्रय यादव ने बताया कि उनके बेटे ने अपने मन से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद उसने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया. खेत बेचकर नौकरी भी लगाई लेकिन कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रहा था. उन्होंने बोला कि उनके दो बेटे हैं. दोनों को उन्होंने अलग-अलग कर दिया था और ये लोग अलग ही रहते थे.उधर गजेंद्र के गांव वालों की मानें तो वह काफी शांत विचार का लड़का था. नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था. बहरहाल घटना राजधानी पटना में हुई है इसलिए पटना पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. बता दें कि शोभा भागलपुर में 2022 बैच की महिला सिपाही थी. बीएसएपी (बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस) में उसकी ट्रेनिंग चल रही थी. वह दुर्गा पूजा में पटना में ड्यूटी के लिए आई थी.