गजेंद्र ने बताया कि पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसे कुछ अजीब तरह का पोस्ट देखने को मिला था.
इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. ससुराल पक्ष के समझाने पर मामला सुलझ गया. शोभा फिर ट्रेनिंग और अपनी ड्यूटी के क्रम में धीरज से बात करने लगी. विरोध करने पर शोभा ने बोल दिया कि वह धीरज के साथ रहना चाहती है और उसी से शादी करेगी. इस बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ. गजेंद्र ने बताया कि वह इसको लेकर डिप्रेशन में चल रहा था.गजेंद्र ने बोला कि 19 अक्टूबर को उसने अपनी पत्नी शोभा को पटना के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था. एक कमरा बुक कर लिया था लेकिन शाम तक इंतजार करने के बाद भी शोभा नहीं आई. दूसरे दिन (20 अक्टूबर) फोन पर बात हुई तो वह होटल में मिलने आई जहां दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया.गजेंद्र ने बताया कि शोभा पहले से बैग में हथियार रखी हुई थी. उसने हथियार निकालकर मुझे मारने का प्रयत्न किया. इस दौरान दोनों में धक्का-मुक्की हुई. इसी बीच हथियार से अचानक गोली चल गई जिससे शोभा की मृत्यु हो गई. पति ने इल्जाम लगाया कि उसकी पत्नी कई महीनों से उसकी कत्ल की साजिश रच रही थी. गजेंद्र ने बोला कि एक बार शोभा ने धीरज को छोड़ने की बात बोली थी तो धीरज ने बोला था कि अगर वह ऐसा करेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा. इसके बाद उसके (शोभा) सारे परिवार को इस केस में फंसा देगा. सरेंडर करने के बाद पटना पुलिस गजेंद्र को अपने साथ लेकर चली गई.