मृतक युवक हराधान के मामा सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह 3 बजे फोन पर जानकारी मिलने के बाद गांव गए फिर देखे कि धारदार हथियार से सिर पर कई जगह चोट लगी है. मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब छोटी बहन रजनी कुमारी भाई के मोबाइल का इंटरनेट डाटा बंद करने रूम में गई. भाई को उठाने पर नहीं उठा फिर बहन ने देखा कि भाई के शरीर से खून निकल रहा है तब लाइट जलाकर देखा कि गर्दन समेत सिर के अलग-अलग भागों में जख्म के निशान मिले है.
वहीं परिवार वालों ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
वारदात को अंजाम किस वजह से दिया गया है. यह मालूम नहीं है. सोसंदी गांव में ही मृतक युवक हराधान रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. इस पूरे मामले में रहुई थाना में तैनात एएसआई परीक्षण पासवान ने बताया कि सुबह 3 बजे ग्रामीणों की तरफ से घटना के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने देखा कि युवक को अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से आक्रमण कर कत्ल कर दी. अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर यह वारदात को अंजाम दिया है. युवक की कत्ल के पीछे वजहों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.