लड़की बदमाशों को पहचानती थी या उसे उठाकर बदमाश क्यों ले गए इसके बारे में भी पता नहीं चला है.
इधर गोली लगते ही सुमन जमीन पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस युवक को लेकर बांका सदर अस्पताल पहुंची लेकिन चिकित्सक ने सुमन को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते सदर अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.घटनास्थल के आसपास उपस्थित एक प्रत्यक्षदर्शी का बोलना है कि लड़की बाइक पर पीछे बैठी थी और मोबाइल चला रही थी. भसौना बांध के समीप एक बाइक पर सवार 2 लोग आए, दो मिनट सुमन से कुछ बात की और फिर उसे गोली मार दी. सुमन के जमीन पर गिरते ही बदमाश लड़की को अपनी बाइक पर लेकर फरार हो गए. यह भी बताया गया कि लड़की ने अपने चेहरे को कपड़े से बांध रखा था. हालांकि लड़की इस कांड में सम्मिलित है या नहीं यह जांच-पड़ताल के बाद पता चलेगा. घटना को लेकर मृतक के चाचा लालू चौधरी ने बताया कि उनका भतीजा शाम में निकला था. घर से निकलने के कुछ देर बाद ही कत्ल की खबर परिवार वालों को मिली.बांका थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद यादव ने बोला कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है. पुलिस जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिवार वालों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर, परिवार वालों से मिली सूचना के अनुसार युवक दिल्ली में रहकर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. दुर्गा पूजा पर घर आया था.