"रात के 9 या 9.30 बजे के आसपास की घटना है.
हमलोग खाना खा रहे थे. अभिषेक कुमार, हर्ष ठाकुर, प्रशांत झा, अजीत कुमार और कुछ अज्ञात लोग घर पर आए थे. आवाज देकर बुलाया तो मेरे पिता और भाई निकले थे. उसके बाद ये लोग अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. बचाने के दौरान मुझे भी हाथ में गोली लगी है. फायरिंग की वजह की जानकारी नहीं है. बाइक से आए थे. दो पिस्टल से फायरिंग की गई है."जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी सहरियार अख्तर ने बोला कि रात के लगभग 10.30 बजे जानकारी मिली कि अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को गोली मार दी है. गश्ती गाड़ी पहुंची तब तक लोग अस्पताल के लिए निकल चुके थे. पीड़ित परिवार ने 5 लोगों की पहचान की है. कुछ अज्ञात भी हैं. इस संबंध में निरंतर छापेमारी हो रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पांच-छह खोखा बरामद किया गया है. अभी उपचार चल रहा है. विवाद को लेकर अभी कुछ स्पष्ट बोलना ठीक नहीं होगा.