इस बार के करवा चौथ पर सिद्धि योग माना जा रहा है.
इस दिन संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत भी है जो सभी संकट को दूर करने वाला दिन माना जाता है.श्याम सुंदर शरण ने बताया कि करवा चौथ पर पूरे दिन व्रत करके महिलाएं शाम को चंद्रमा निकलने के पहले कथा सुनती हैं. इसमें भगवान शंकर, माता पार्वती और भगवान गणेश की कथा है. करवा चौथ में भगवान गणेश की पूजा का खास महत्व है. ऐसे में बुधवार के दिन करवा चौथ होना खास संयोग है. इस दिन जो महिलाएं सच्चे मन से करवा चौथ का उपवास करके भगवान गणेश की आराधना करेंगी उनकी हर मनोकामना पूरी होगी.करवा चौथ की मान्यता है कि महिलाएं जब तक खुली आंखों से चंद्रमा को नहीं देख लेती हैं तब तक उपवास नहीं तोड़ती हैं. पंचांगों के अनुकूल बुधवार को करवा चौथ के दिन पटना में शाम के 8 बजकर 10 मिनट पर चंद्रोदय का वक्त है.