हालांकि कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से फिलहाल कतराते नजर आ रहे हैं.
छापेमारी के बाद हो सकता है कि इसकी सूचना प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जाए या फिर शाम तक छापेमारी के बाद पटना से आधिकारिक जानकारी सामने आए कि क्या कुछ बरामद हुआ है.
बताया जा रहा है कि मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के सदस्य कैसर इमाम, गुलाम हुसैन और महमूद के घर आईटी की रेड चल रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस क्रम में ट्रस्ट के सदस्य महमूद को संस्थापक असद इमाम के घर लेकर अधिकारी गए हैं. पूर्णिया के अलावा भागलपुर समेत अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की खबर है.
बता दें कि मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट का पूर्णिया सहित सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है. मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत पूर्णिया मिलिया कॉन्वेंट स्कूल, मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिलिया पॉलिटेक्निक, मिलिया हाई स्कूल एवं किशनगंज में मिलिया इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित है. यहां हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. और बता दे कि
मिलिया के संस्थापक असद इमाम की शिक्षाविद के तौर पर जो पहचान है उससे इतर सियासी तौर पर भी वो नामचीन मुखौटा हैं. असद इमाम पूर्णिया से विधान परिषद चुनाव भी लड़ चुके हैं.